भारत सरकार वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
GOVERNMENT OF INDIA MINISTRY OF COMMERCE & INDUSTRY
national emblem
आर्थिक सलाहकार का कार्यालय
OFFICE OF THE ECONOMIC ADVISER
DEPARTMENT FOR PROMOTION OF INDUSTRY AND INTERNAL TRADE
150 Years of Celebrating The Mahatma Make in India Swach Bharat
About Us
आर्थिक सलाहकार का कार्यालय उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का एक संबद्ध कार्यालय है|
अन्‍य कार्यों के अतिरिक्‍त आर्थिक सलाहकार के कार्यालय के मुख्य कार्य निम्‍न प्रकार हैं :
नीति-उन्‍मुख कार्य:
  • औद्योगिक विकास पर आर्थिक नीति निविष्टियां।
  • औद्योगिक नीति के सूत्रीकरण, उत्‍पादन पर विशेष बल देते हुए सामान्‍य तौर पर औद्योगिक क्षेत्र संबंधी विदेश व्यापार नीति, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय व्यापार संबंधी मुद्दों के साथ-साथ उद्योग से संबंधित कर और शुल्‍क के संबंध में, जिसमें जमानत त‍था एंटी डंपिंग शुल्‍क शामिल हैं, जो इस हद तक ही सीमित नहीं है, सलाह देना।
  • औद्योगिक उत्‍पादन तथा विकास की प्रवृत्तियों का विश्‍लेषण करना।
  • इस कार्यालय के जिम्‍मे सौंपा गये बहुपक्षीय और द्विपक्षीय मुद्दों का प‍रीक्षण एवं आर्थिक प्रभाव वाली नीतिगत टिप्‍पणियों का प्रसंस्‍करण।
सांख्यिकीय कार्य
  • मासिक थोक मूल्य सूचकांक का संकलन करना एवं उसे जारी करना।
  • प्रमुख उद्योगों के उत्पादन के मासिक सूचकांक का संकलन करना एवं उसे जारी करना।
  • प्रायोगिक आधार पर अन्य सूचकांकों का विकास करना उदाहरणार्थ चुनिंदा व्यापार सेवा मूल्य सूचकांक।
  • एक 'स्रोत एजेंसी' के रूप में चुनिंदा औद्योगिक वस्तुओं के मासिक उत्पादन के आँकड़ों का संकलन, उनकी मान्यता और केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की मासिक गणना हेतु प्रर्यवेक्षण एवं संचरण करना।
  • व्‍यापक संकेतकों का मासिक सांख्यिकीय संकलन (गौण जानकारी)।